कोरोना ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है, लॉकडाउन में ज़िंदगी ऐसी हो गयी है कि लेटे-लेटे थक जाऊं तो बैठकर मूवी देख लेता हूँ और बैठे-बैठे थकूं तो लेट कर देख लेता हूँ। तो ऐसे ही पुराने आर्काइव से यह फोटो मिला है सनसेट का जिसमें हवा में उड़ता पैराग्लाइडर उस आजादी का संकेत है जिसकी लोगों को इस वक्त सख्त जरूरत है। कुछ समय बाद हम फिर से आजाद होंगे, तब तक नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अमेजन प्राइम की धज्जियां उड़ा दो दोस्तों।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment