Saturday, December 3, 2022

द बॉर्डर 2022

जब रेस दिन के उस वक्त शुरू हो जिस वक्त सूरज सर पे आकर बेहोशी का एहसास कराए तब समझ जाओ अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया है। एक तरफ रनर्स ऐसे दौड़ है जैसे कुत्ते ने बाईट लिया हो दूसरी तरफ सूरज ऐसे गायब हो गया धरातल से जैसे अकॉउंट में आई सैलरी।

फ़ोटो जैसलमेर से 80किमी दूर का जहाँ वोलंटियर बैठे हैं और सोच रहे कि लकड़ी तो 8 बजे ही खत्म हो गयी अब रात की भीषण ठंड में जिंदा रहने के लिए डिप्स मार लूँ या बीड़ी लेने 25 किमी दूर चला जाऊं?। आपका क्या कहना है कि ठंडी रातें कैसे बितानी चाहिए?।



1 comment:

  1. मेरे ख़याल से शिवरिंग का बहाना दे के, क़तई नवेले की तरह सो जाना चाहिए 🤭

    ReplyDelete

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search