यह छोटा सा खूबसूरत गांव स्थित है कांगडा डिस्ट्रिक्ट में। थम्सर जोत से बरोट की तरफ के इलाके को छोटा भंगाल भी कहा जाता है। फोटो हनुमानगढ़ चोटी से लिया गया है। यह उन दिनों का फोटो है जब मानसून अपने चरम पर रहता है बाकि आजकल तो यह खेत और गांव बर्फ की चादर ओढ़े है। यहां से नोहरु, सरी, थम्सर, मकोड़ी और छिना जोत की ट्रेकिंग बड़ी आसानी से की जा सकती है, मतलब इतनी भी आसानी से नही थोड़ा दर्द तो सहना होगा घुटनों को। सही जानकारी देने का श्रेय @musafirkhemu को जाता है।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment