गड़ीसर झील, जैसलमेर एक आर्टिफिशियल झील जिसे जैसलमेर के राजा रावल जैसल ने तैयार करवाया था। ये जानकारी स्थानीयों ने हमें दी, क्यों दी...क्योंकि हम बन्दरलस्ट जो ठहरे। यहां बहुत सारे छोटे-बड़े मन्दिर हैं, बाजार है, एंट्री फ्री है, नाव भी है...इसका किराया लगता है।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment