@pahadibanda की "बेवकूफ मत बनाओ" योजना के तहत हमने भी स्थानों की जानकारी सही लिखने की शपथ "टच वुड" बोलकर खा ली थी। अब हम चाईना जोत को छिना जोत और आशिकी बाग/गणेश पार्क को मलिंग खाटा बोलने लगे हैं। सही लिखने का सबसे बड़ा ड्राबैक यह है कि "सही जानकारी लाएं कहाँ से?", तो अब हम जीपीएस पर ऊंचाई और दूरी नापते हैं। फिर जो जीपीएस बोलता है वही सही है अपने लिए तो । लिखी लिखाई जानकारी पर तब तक यकीन मत करो जब तक उसके सही होने के प्रमाण मौजूद न हों।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment