यह जगह कहाँ है?, गूगल कर लेना अपना ही ब्लॉग टॉप पे आएगा तो यह पहली बार था जब हमने या किसी ने भी (शायद) इस चोटी के टॉप पर कैंपिंग की थी। यह मार्च का महीना था और ऊपर अभी भी खूब बर्फ थी, सूरज ढलने से पहले हमने ठंड से जमते हाथ-पैरों को खोलने के लिए बोल्डरिंग को चुना। मजा आया था बट मेरी एक जुराब में छेद हो गया, जिसका बड़ा दुख हुआ।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment