इंडो-नेपाल बॉडर पर स्थित है काबरू डोम पीक (7412 मी), यह रेंज कंचनजंघा पर्वत श्रृंखला के उत्तर दिशा में फैला हिस्सा है। तो काबरू डोम के बेस पर स्थित है राथोंग ग्लेशियर जिसपर पवित्र झील 'बाले पोखरी' स्थित है। यह फोटो एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के दौरान खींचा गया जब हमें हाइट गेन के लिए 5300 मीटर पर ले जाया गया। चढ़ाई इतनी थी कि ऊपर तक पहुंचते-पहुंचते कई लड़के 5-5 साल बड़े हो गए थे।
Post a Comment