एडवांस बेस कैम्प से कैम्प-01 इतना दूर था कि ऊपर पहुंचते-2 कई लड़कों का पुनर्जन्म हो चुका था। सुबह 5 बजे निकलने के चक्कर में साढ़े पांच बजे जाते हैं फिर इंस्ट्रक्टर सभी को श्रीनिवास भांति स्प्रिंटर बना देते हैं, फोटो में जो धार दिख रही उसपर लड़का लोग कई बार गिरे, और हर बार उठकर सबने एक स्वर में बोला "राक्षस जान लेके छोड़ेंगे आज"।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment