सांगला मार्किट भी वक्त मिले तो सांगला जरूर घूमकर आना, यहां से बस्पा नदी बहती है, पीछे किन्नर कैलाश पर्वत श्रृंखला है, सामने दिखते पहाड़ पर रूपिन पास है जो हिमाचल को उत्तराखंड से जोड़ता है, पास ही कामरु किला है जहां माँ कामख्या देवी का मंदिर है। दुनियाभर के होटल और एटीएम भी उपलब्ध है, अच्छा हैं इंटरनेट भी फोर-जी चलता है। अब अंदाजा लगा लो सेल्फी खींचते ही फेबबुक/इंस्टा पे अपलोड हो जाएगी।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment