ये आस्था है यह हिंदुस्तान की धरती है जो अपने गर्भ में समेटे है आस्था और विश्वास की डोरी। इस डोर से जुड़कर हमने पूजा है पहाड़ों को, मिट्टी को, वृक्षों को, पशुओं को और इंसानों को, बाद में ये देवी-देवता कहलाये। फोटो हनुमानगढ़ पीक (3070मी.) का है, जहां थति गांव का एक निवासी हनुमान जी की प्रतिमा के सामने उसी डोर में रौशन नजर आ रहा है।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment