लोहाजंग बाजार से निकलते ही ट्रैकर्स जंगल क्रॉस करके झंडी टॉप पहुंचते हैं जहाँ से ब्रह्मताल ट्रैक का सबसे खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। . यहाँ जितनी बर्फ थी उससे ज्यादा नोमेड़, फ्री सोल और खानाबदोश टाइप लोग पावरी कर रहे थे, प्रति मिनट 1726 सेल्फियाँ खींचकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा था।
यहाँ से ब्रह्मताल तक उतराई है, ताल अधजमा था। यहाँ रंग-बिरंगे टैंटों में पब्लिक सस्ती चाउमीन की तरह बिखरी पड़ी थी। . यहाँ की गिरती अर्थव्यवस्था को देखकर मैंने समिट पे टैंट लगाने का फैसला ये सोचकर लिया कि हर पल आंखों के सामने त्रिशूल होगा, सूरज को ढलते और उगते देखेंगे। . यहाँ पहाड़, ठंड, मेरे और आलू के पराठों के सिवा कोई नहीं था, ये रिज है और हवा टैंट समेत बन्दरलस्ट को उड़ाकर होमकुंड फैंकना चाहती है। . तो ये हमारा टैंट है, और वो पहाड़ और रात को तेज हवा ने हमारी पावरी करवा दी।
Post a Comment