जब से मैंने ट्रेकिंग शुरू करी है तभी से मुझे बारिश पसन्द नहीं है, शायद इसी कारण लगभग हर ट्रेक पर मैं और मेरा बैग बारिश में भीगा है। इजराइल की शीतकालीन राजधानी कसोल से हम कल चले थे और अगले दिन पहले टॉप पर पहुंचते हैं। बारिश सुबह ही शुरू हो गयी थी, बचने के सारे रास्ते बंद हो गए। परन्तु जब स्लीपिंग बैग भी भीग जाए तब सबसे ज्यादा गुस्सा आता है। क्या आपका भी कुछ भीगा है ट्रेक के दौरान?।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment