इस चोटी की सबसे दिलचस्प बात ये है कि समिट से पूरा ब्राह्मण ही दिख जाता है। खनपरी टिब्बा से चलते हुए, हनुमान टिब्बा, घेपन, पापसुरा, इन्द्रासन, दियो टिब्बा, शीर्घन जैसे विशाल पर्वत एकदम से हमारे सामने होते हैं। अच्छा मुकर बह, शिकर बह, ललाना, देवाचन, धर्मसुरा, इन्द्रकिल, बिजली महादेव, तुंगा भगवती टॉप, चंद्रखणी पास, रतन थड़ी के बारे में बताना तो भूल ही गया। फ्रेंडशिप के टॉप से कम से कम 32 चोटी, 8 पास और 2 झील दिखाई देती हैं। यकीन न हो तो आज ही निकले क्योंकि माउंटेंस आर कलिंग एंड यू मस्ट गो ।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment