लोलडाउन के साथ अपना बीपी इतनी तेजी से बढ़ रहा है जितनी तेजी से देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है। रशिया की भावी राजधानी फरीदाबाद में गर्मी का कहर भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसपर बुजुर्गों कहना है "तू फिर आ गया निर्लज्ज"। . यहां 36 मैक्स तापमान चल रहा, आपके यहाँ कितना चल रहा आजकल?।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment