Thursday, November 24, 2022

उड़ी थाच

ऋतिक रोशन बनके निकले थे बरशेनी से उड़ी थाच पहुंचते-पहुंचते नवाजुद्दीन सिद्दीकी हो गए। कसम से आधी मौत तो सर पास पे ही हो गयी थी और बाकी खीरगंगा की महंगाई देखकर। . तकरीबन 121 किमी का ट्रैक था जिसमें -सर पास, पिन पार्वती पास -खीरगंगा गर्म पानी का कुंड -मानतलाई झील -पिन पार्वती ग्लेशियर -ग्लोफ और कृवासें -50 से ज्यादा नाले क्रोस किये -एक-एक बार पार्वती और पिन नदी को क्रोस किया -और 6 रात टैंट में बिताई। . 

इस यात्रा का ब्लॉग भी लिखा है जिसका लिंक बायो में डाल दिया है। . आपने पहली बार टैंट में रात कब बिताई थी?।



Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search