अगर 10 हज़ार खर्च कर सकते हो तो एवेरेस्ट, लोहत्से, मकालू, चो ओयू और कंचनजंघा जैसे दुनिया के विशालतम पर्वतों को सुबह चलकर शाम को देख सकते हैं वो भी अंग्रेजों के ज़माने की लैंड रोवर में बैठकर। . नहीं तो पैदल घसीटों खुदको हमारी तरह और तीसरे दिन खड़े हो जाओ एवेरेस्ट के सामने और पूछ लो जो पूछना हो पहाड़ से।
फ्रेम में कंचनजंघा, चाँद और याक है। ये फ्रेम ही नकली लग रहा मैं तो सोच रहा था अगर ये सनसेट का टाइम होता और यहाँ से इंद्रधनुष दिखता तो कितना नकली लगता ना?। . राय बताना कमेंट में।
Post a Comment