Thursday, November 24, 2022

रुद्रनाथ मंदिर से नन्दा देवी दर्शन

रुद्रनाथ से संदकफू के बारे में सोच रहा था और अब संदकफू से रुद्रनाथ के बारे में। मुझमें आजतक वो कला विकसित नहीं हो पाई जिसके तहत मनुष्य 3डी से 5डी यूनिवर्स में जाकर कालजयी शब्द कहता है..."मैं अभी में रहता हूँ"। . एनीवे, कमर तक बर्फ में धँसना हमें एक दिव्य शिक्षा देता है जो हमने MBD गाइड में भी नहीं पढ़ी कि "विवादास्पद अंग सबसे पहले ठंडे, गीले और गायब होते हैं"। 

बर्फ से भीगे हुए जूते और पैंट को देखकर बस एक ही ख्याल आता है कि काश एक जोड़ी कपड़े ले ही आता साथ। . मैं भगवान रुद्र के मंदिर गया ही माँ नन्दा के दर्शन करने था, खराब मौसम में बादलों के बीच बनी खिड़कियों से झाँककर नन्दा देवी के दर्शन करना मेरे लिए सबसे पवित्र चीजों में से एक है। . आपके लिए पवित्र क्या है?।






Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search