हम भी जाएंगे केदारनाथ एक दिन, सुना है वहाँ हवाएं स्वर्ग से आती हैं (ये व्हाट्सएप पे पढ़ा था लेकिन सच है)। . फ़ोटो को मोबाइल ऐप में एडिट करके बैकग्राउण्ड में मिल्की-वे लगा दी है। फिर लाइटरूम में फाइनल एडिट करके यहां इंस्टा पे अपलोड किया है। . इस मुश्किल समय के बाद आप पहला ट्रिप कौनसा प्लान कर रहे हो?।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment