ब्रहमताल समिट सिर्फ दो ही दिन में अनेक रूप रंग देख आया त्रिशूल के। टैंट और मैट्रेस किराये पर लेना, बाकी सामान लोहाजंग में छोड़ना, शॉर्टकट लेना और फिर सबसे दूर तेज़ हवाओं में टैंट लगाना, पानी का जुगाड़ करना और अंत में सेल्फ टाइमर का इस्तेमाल करके दिमाग को 100% इस्तेमाल करना। . बातों बातों में कभी तुम्हारी बात मान लूं तो समझ लेना सोच पहाड़ के बारे में रहा था। आई गोट नो चिल @cathrine.baby.god.level.angel बेबी
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment