कॉमरेडों की महारानी सूश्री दीदी से मिलने उनके इलाके में पहुंचे तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया क्योंकि पिछली बार हमने मिलते ही उनको राम राम बोला था। खैर, ये सारे नजारे ब्रहमताल समिट और झंडी टॉप से दिखाई देते हैं। सभी सात हजार मीटर ऊंचे पहाड़ मानो एक खूबसूरत माला में पिरोये गए हैं जिसकी गांठ त्रिशूल के माथे पर बंधी है।
वैसे पहाड़ों में मेरा प्रिय पहाड़ माँ नन्दा देवी है, जिसे फोटो में देखते ही मैं हमेशा सोचता हूँ कि काश ये पर्वत माउंट त्रियुण्ड से भी दिखाई देता तो ज़िन्दगी कैथरीन बेबी जैसी हसीन हो जाती। आपका फेवरेट पहाड़ कौनसा है?।
Post a Comment