पंचचुली पीक्स पांच पर्वतों से बनी एक जादुई पर्वत श्रृंखला है, यह उत्तराखंड के पूर्व कुमाऊँ में धर्मा घाटी में स्थित है। पांचों से सबसे ऊंची पंचचुली-2 है जिसकी ऊंचाई 6904 मीटर है। इसका पहला समिट 1973 में इंडो-तिब्बतन टीम ने किया था। यह फोटो नवम्बर 2014 का है, मुक्तेश्वर से पहले।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment