यह फोटो तब का है जब हमने 28 दिन तक ऐड़ी-चोटी का जोर लगाकर बेसिक मॉन्टेनरिंग कोर्स किया था। मार्च में ट्रेनिंग शुरू हुई थी, मौसम इतना ठंडा था कि पिशाब करते ही जम जाता था। यह गुज्जर हट (3800 मीटर) है जहां हमने दबे बर्फ के टेंटों में स्नो क्राफ्ट की ट्रेनिंग पूरी करी।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment