बेस कैम्प शिफ्ट होने के बाद रोज-रोज की लोड फेरी ने दिमाग में धनिया बो दिया था। फिर एक दिन आया जब हमे हाइट गेन के लिए माउंट फ्रे के बेस कैम्प ले गए। मौसम साफ था इसलिए दूर-दूर तक दिखा। बेसिक कोर्स वालों को इस पीक पर ले जाते हैं, हम एडवांस में थे इसलिए हमें काबरू डॉम के कैम्प-01 तक ही ले गए थे, समिट न कराने का दुख सीने में 20 साल तक जिंदा रहेगा।
Post a Comment