स्वर्गारोहिणी गढ़वाल हिमालय की सरस्वती (बंदरपूंच) श्रेणी में स्थित है। मई का महीना था जब मैंने अपने दोस्त के साथ हर की दून ट्रेक की योजना बनाई। पहली बार मैंने इस चोटी के दर्शन किये। सूर्यास्त के समय नजारा ऐसा था मानो कुदरत सोना पिघला रही हो।
about me
Rohit kalyana
दिमाग में एक बबाल घूमता है जिसे लेकर मैं यहाँ से वहाँ टहलता रहता हूँ । इस ब्लॉग में उसी बबाल को लिखने और दिखाने का प्रयास किया है, यहाँ आप बहुत ज्यादा बकवास कंटेंट पढ़ोगे और शानदार फोटोग्राफी देखोगे । दर्शकों से अपील रहेगी कि अपनी प्रतिक्रिया गाली के रूप में या गो टू हेल बोलके कमेन्ट सेक्शन में जरुर दर्ज़ कराएँ ।
Post a Comment