हमें क्या फर्क पड़ता है हम तो टूरिस्ट हैं ना? । पहाड़ पर घूमने जायेंगे अच्छे नजारों के साथ फोटो व सेल्फियाँ खींच लायेंगे, अब पहाड़ में आपदा आये या सुनामी हमें क्या....क्यों? । पिछले कल (7 फरवरी 2021) को धौलीगंगा में हम सबने महाप्रलय का नज़ारा देखा, न जाने कितने लोग बह गए, न जाने कितने पशु मारे गए...लेकिन किसको फर्क पड़ता है । बद्रीनाथ से लेकर हरिद्वार तक छोटे-बड़े सभी हाइड्रो और पॉवर प्रोजेक्ट्स को गिना जाये तो ये आंकड़ा 12 आता है, सिर्फ 318.5 किमी. में 12 प्रोजेक्ट्स ।
यहाँ स्थित पीपलकोटी पावर प्रोजेक्ट, NTPC के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन विश्नुगढ हाईड्रो प्रोजेक्ट और धौलीगंगा पॉवर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुए हैं । “अँधा विकास अँधा विनाश” . बाकी ब्लॉग पर है जिसका लिंक बायो में है। .
Pc: @the.back.bencherss
Post a Comment